- Advertisement -
हमीरपुर। वन वृत हमीरपुर के तहत अनुबंध आधार पर बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ताओं के चयन के लिये आयोजित किए गये साक्षात्कार का परिणाम घोषित कर दिया है । अरण्यपाल वन वृत हमीरपुर अनिल जोशी (आईएफएस) ने बताया कि रोल नंबर 566 ज्योति पत्नी सुरजीत सिंह जिला हमीरपुर, रोल नंबर 717 सुमन देवी पत्नी अनिल कुमार तहसील ज्वालामुखी, जिला कांगड़ा, रोल नंबर 740 विकास कुमार पुत्र कुलदीप सिंह तहसील जसवां कोटला, जिला कांगड़ा, रोल नंबर 760 यशपाल पुत्र कृष्ण देवी तहसील सरकाघाट, जिला मंडी, रोल नंबर 502 अखतर गफूर पुत्र रामजन मोहम्मद तहसील अंब, जिला ऊना, रोल नंबर 764 बिंदू देवी पत्नी ओम राज तहसील व जिला कांगड़ा, रोल नंबर 601 मोहिंद्र सिंह पुत्र रोंती राम तहसील बंगाणा, जिला ऊना और रोल नंबर 631 पवन कुमार पुत्र मिलाप चंद तहसील ज्वालामुखी, जिला कांगड़ा चयनित हुए हैं।
- Advertisement -