-
Advertisement
Himachal में अब तक क्या कोरोना की स्थिति, कितने केस और कितने रिकवर
शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना (Corona) का एक मामला आया है। वहीं, 37 ठीक हुए हैं। अब तक किसी भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) की जान नहीं गई है। कोरोना का कुल आंकड़ा 57,537 पहुंच गया है। अभी 354 केस हैं। अब तक 56,200 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 967 है।
यह भी पढ़ें: Himachal: स्कूल खुलने से पहले टीचरों के कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला जारी- अब 16 संक्रमित
किस जिला में कितने मामले और कितने ठीक
शिमला (Shimla) जिला में एक मामला आया है। सिरमौर में 11, कांगड़ा में 9, शिमला में सात, हमीरपुर में 5, कुल्लू में दो, चंबा, सोलन व ऊना में एक-एक मरीज ठीक हुआ है।
किस जिला में अब तक कितनों की गई जाने और कितने रिकवर
शिमला में सबसे अधिक 263, कांगड़ा में 202 और मंडी में 124 की जान अब तक कोरोना के चलते गई है। कुल्लू में 83, सोलन में 72, चंबा में 51, हमीरपुर में 49, ऊना में 42, सिरमौर में 29, बिलासपुर में 24, किन्नौर में 16 और लाहुल स्पीति में 12 की जान गई है। शिमला के 10,061, मंडी के 9,768, कांगड़ा के 7,939, सोलन के 6,623, कुल्लू के 4,318, सिरमौर के 3,369, हमीरपुर के 2,979, बिलासपुर और चंबा के 2,887-2,887, ऊना में 2,801, किन्नौर के 1,322 और लाहुल स्पीति के 1,246 कोरोना पॉजिटिव अब तक ठीक हुए हैं।
एक्टिव केस और कुल आंकड़ा
हिमाचल के 11 जिलों में ही अब एक्टिव केस बचे हैं। लाहुल स्पीति में कोई एक्टिव केस नहीं है। मंडी में 94, शिमला में 51, कांगड़ा में 50, ऊना में 37, सिरमौर में 35, सोलन में 24, किन्नौर में 21, चंबा और कुल्लू में 13-13, हमीरपुर में 11 और बिलासपुर में पांच एक्टिव केस हैं। शिमला में 10,379, मंडी में 9,990, कांगड़ा में 8,193, सोलन में 6,719, कुल्लू में 4,416, सिरमौर में 3,433, हमीरपुर में 3,040, चंबा में 2,953, बिलासपुर में 2,917, ऊना में 2880, किन्नौर में 1,359 और लाहुल स्पीति में 1,258 कुल मामले हैं।