-
Advertisement
लगघाटी में अनियंत्रित होकर नदी में गिरी कार, एक की गई जान तीन घायल
Road accident: कुल्लू। जिला की लग घाटी में एक सड़क हादसा(Road accident) हुआ है। इस हादसे में एक व्यक्ति की जान ( Death)चली गई जबकि तीन घायल हुए हैं। लग घाटी के दड़का में एक कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई है जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल( 3 Injured) हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल( Hospital) में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
शालंग से कुल्लू की ओर जा रहे थे 4 युवक
जानकारी के अनुसार चार युवक कार में सवार होकर लग घाटी (Laag Valley) के शालंग से कुल्लू की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार नदी में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और युवकों को कार से बाहर निकाला। इस दौरान एक युवक की मौत( Death) हो चुकी थी जबकि तीन गंभीर रूप से घायल युवकों को लोगों ने एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान भूपेंद्र सिंह (32) निवासी भूमतीर के रूप में हुई है , जबकि वरुण ठाकुर (27) और हिमांशु और बॉबी घायल हुए हैं। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम( Police Team) भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
तुलसी बाबा