- Advertisement -
नई दिल्ली। नंदनगरी इलाके में मंगलवार शाम एक चलती कार में आग लग गई। इस हादसे में एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई। खबर है कि एक टाटा इंडिगो कार दिल्ली के भजनपुरा इलाके से गाजियाबाद की ओर जा रही थी। जैसे ही कार नंदनगरी थाने के सामने पहुंची उसमें आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग इतनी तेजी से फैली कि उसे चला रहे शख्स को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला और वह कार के अंदर जिंदा ही जल गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी जबतक घटनास्थल तक पहुंची, तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। कार के अंदर कार सवार का शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा हुआ था। उसके बाद शव को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शव बुरी तरह से जल जाने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस कार में आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है। साथ ही मृतक के शव का डीएनए टेस्ट करवाकर पहचान की कोशिश की जा रही है।
- Advertisement -