- Advertisement -
लेखराज धरटा/शिमला। पुलिस थाना नेरवा के तहत एक बोलेरो (Bolero) शावली नदी में जा गिरी। हादसे में एक की मौत हो गई है व एक व्यक्ति घायल हो गया है। हादसा पुलिस थाना नेरवा से पांच किलोमीटर दूर राणाक्यार व दवारडा (पशु चिकित्सालय) के नजदीक हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस गाड़ी में दो व्यक्ति सवार थे। इसमें एक व्यक्ति की मौका पर ही मौत हो गई है, जिसकी पहचान मोहर सिंह (37) पुत्र हरिया राम गांव सनाडी डाकघर पोडिया तैहसिल नेरवा जिला शिमला (Shimla) के रूप में की गई। घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल नेरवा भेजा गया है। घायल की पहचान गाड़ी मालिक इंद्र सिंह (39) पुत्र गयारु राम गांव व डाकघर बौहर गुम्मा तहसील नेरवा जिला शिमला के रूप में की गई है। यह गाड़ी गुम्मा से नेरवा जा रही थी, जो सड़क से करीब 40/50 मीटर नीचे शावली नदी में गिरी है। थाना प्रभारी नेरवा अपनी पुलिस टीम के साथ मौका पर पहुंच चुके हैं।
- Advertisement -