-
Advertisement
हाई वोल्टेज बिजली की तार की चपेट में आए दो भाई, एक की गई जान
One Died due to Electric current: ऊना जिला के उपमंडल अंब के तहत कटौहड़ खुर्द में शेड बनाते समय हाई वोल्टेज बिजली की तार (High Voltage Power Cord)से करंट लगने से 29 वर्षीय युवक की मौत( Death) हो गई। जबकि उसका भाई घायल हो गया। मृतक की पहचान परमजीत सिंह उर्फ मोनू पुत्र तरसेम सिंह निवासी वार्ड नंबर कटौहड़ कलां के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं जांच शुरू कर दी है।
लोहे की रॉड को उठाते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम परमजीत अपने भाई रणजीत सिंह के साथ खेतों में बने शेड (Shed) को बड़ा करने के लिए के लिए काम कर रहे थे। काम के दौरान लोहे की रॉड को ऊपर उठाने पर पास से गुजर रही 33 केवी हाई वोल्टेज लाइन को छू गई। जिस कारण परमजीत ने गंभीर रूप से घायल होने के चलते मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि उसके भाई रणजीत सिंह को भी करंट का हल्का झटका लगा। घटना की सूचना मिलने पर अंब थाना पुलिस ( Amb Police Station) ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एसडीपीओ अंब डॉ वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group