- Advertisement -
बिलासपुर। बरमाणा के तहत बठोह रोड पर एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और घायलों को बिलासपुर अस्पताल पहुंचाया है।
बरमाणा के तहत बठोह रोड पर भोली के पास एक पिकअप के सड़क से नीचे लुढ़क गई। पिकअप में तीन लोग सवार थे, इनमें से देवेंद्र कुमार (19) पुत्र दिनेश गांव बछयाणा, बुगाड तहसील अर्की, जिला सोलन की मौत हो गई जबकि जगदीश कुमार( 25) पुत्र श्यामलाल, गांव चौबी डाकघर सोलधा , बिलासपुर व विक्की ( 25) पुत्र लेख राम गांव क्यारण डाकघर सोलधा , बिलासपुर घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को जिला अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
- Advertisement -