- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/जसूर। टिप्पर (Tipper) और स्कूटी (Scooty) की टक्कर में एक की मौत (Death) हो गई है। वहीं, स्कूटी (Scooty) चालक घायल है। कंडवाल पुलिस चौकी (Kandwal Police Chowki) की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। बता दें कि आज दोपहर बाद थाना नूरपुर (Nurpur) के अंतगर्त कंडवाल (Kandwal) में पंजाब (Punjab) नंबर की एक स्कूटी को टिप्पर (Tipper) ने टक्कर मार दी।
टिप्पर चालक स्कूटी (Scooty) को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। हादसे में स्कूटी चालक योगराज को चोटें आई हैं। वहीं, स्कूटी पर अन्य सवार बब्बू की मौके पर मौत हो गई है। हादसे की सूचना कंडवाल पुलिस चौकी को दी। सूचना मिलते ही कंडवाल पुलिस चौकी (Kandwal Police Chowki) से टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -