- Advertisement -
करसोग। शादी समारोह से घर लौट रहे एक परिवार की गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक महिला की मौत (Death) हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल (Injured) हुए हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमस शिमला (IGMC Shimla)रेफर कर दिया है। गाड़ी में एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित कुल छह लोग सवार थे। हादसा उपमंडल करसोग के खडारगली के समीप देर रात को पेश आया।
पुलिस थाना करसोग से मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल करसोग (Karsog) से लगभग 20 किलोमीटर दूर खडारगली के समीप निहारी नाला देलग में देर रात एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई (Ditch) में जा गिरी। गाड़ी में टेकचंद का पूरा परिवार था। जोकि एक शादी समारोह (Wedding ceremony) से वापस अपने घर सलोगी पाखी जा रहे थे जिसमें उनकी पत्नी सुकर्मा जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि टेक चंद खुद व इनकी 8 साल की बेटी और 7 साल का बेटा और ज्योति प्रकाश पुत्र नारायण सिंह निवासी निशानी और चालक अशोक कुमार (25) पुत्र श्याम लाल निवासी झरेड़ भी घायल हुए हैं।
वहीं प्रशासन की तरफ से तहसीलदार करसोग संजीत शर्मा ने मृतक के परिजन को फोरी राहत के तौर पर 20 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की है, जबकि घायलों को उपचार के लिए 5-5 हजार रुपये की राहत प्रदान की गई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगमी जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -