- Advertisement -
कुल्लू। मनाली नेशनल हाईवे (NH) के 16 मील में बाइक सड़क किनारे खड़ी वैन (Van) से जा टकराई। हादसे (Accident) में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा घायल हो गया है। मरने वाले युवक की पहचान निशांत (22) निवासी दुर्गापुर सरकाघाट के रूप में हुई है।
जबकि विशाल पुत्र दामोदर सिंह कोलीसेरी पनारसा जिला मंडी (Mandi) गंभीर घायल हो गया है। युवक बाइक में मनाली (Manali) से कुल्लू (Kullu) की ओर आ रहे थे, जबकि वैन 16 मील में सड़क किनारे खड़ी थी।
पतलीकूहल थाना प्रभारी दया राम ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में ले लिया है, जबकि घायल युवक को मनाली अस्पताल (Manali Hospital) में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है, जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
- Advertisement -