- Advertisement -
कांगड़ा। दोपहिया वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। एक महिला सहित दो युवक घायल हुए हैं। गगल थाना में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि मंडी-पठानकोट एनएच (Mandi-Pathankot NH) पर एयरपोर्ट के पास आज एक बाइक और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत हो गईं। हादसे में दोनों वाहनों में सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, अस्पताल टांडा ले जाया गया। जहां पर सुरजीत कुमार (56) पुत्र भगत सिंह निवासी कुठमां की मौत हो गई। घायलों में राहुल (19) पुत्र सतीश कुमार निवासी बसनूर शाहपुर, समीर कुमार (17) पुत्र तिलक राज निवासी रैत व आरती (55) पत्नी सुरजीत निवासी कुठमां शामिल हैं। सभी घायलों का उपचार टांडा में चल रहा है। थाना प्रभारी गगल मेहरदीन ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
- Advertisement -