- Advertisement -
कुल्लू। भुंतर कुल्लू मार्ग में मौहल के पास एक स्कूटर ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद स्कूटर सवार घटनास्थल से फरार हो गया है। स्कूटी सवार घायल को कुछ लोगों ने क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस हादसे में मौहल निवासी अरुण घायल हो गया है, जिसका क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार चल रहा है। घटना को अंजाम देकर फरार होने वाले स्कूटर सवार के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उसकी छानबीन शुरू कर दी है। जल्द ही पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी।
- Advertisement -