-
Advertisement

रैत में टकराए बाइक-ट्रक, एक की गई जान दूसरा घायल
Last Updated on January 12, 2020 by saroj patrwal
शाहपुर। पठानकोट-मंडी एनएच(Pathankot-Mandi NH) पर रैत में मोटरसाइकिल व ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत( Death)हो गई,जबकि एक अन्य घायल ( Injured) हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिकरात को बजरी से भरा एक ट्रक (एचपी 65-8844) खराब हालत में रैत में सड़क किनारे खड़ा था। इस दौरान शाहपुर की तरफ से आ रही बाइक उससे टक्कर गई।
यह भी पढ़ें :- Himachal के एक ही परिवार के चार की गई जान,कैंटर-ट्रक के बीच बुरी तरह पिसे
हादसे के दौरान बाइक चालक जितेंद्र कुमार (45) पुत्र प्रीतम चंद निवासी केटलू (सलोल) की मौके पर की मौत हो गई,जबकि बाइक के पीछे बैठे संजय कुमार (42) पुत्र प्रकाश चंद निवासी हलेड (राजोल) गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों के सहयोग से शाहपुर अस्पताल लाया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें टांडा रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।