- Advertisement -
अमेरिका के टेक्सास (Texas) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार अमेरिका (America) के टेक्सास शहर में बंदूकधारियों ने अंधाधुध फायरिंग की, जिस में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई है और 21 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस की जानकारी के अनुसार दो बंदूकधारी पहले बाइक पर आए और उसके बाद उसने अमेरिकी डाक विभाग के एक ट्रक को हाइजैक कर वहां मौजूद लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार एक बंदूकधारी टेक्सास के ओडेसा और मिडलैंड शहर के आसपास गाड़ी चला रहा था। जिसके दौरान पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से सड़क पर न आने और अत्यधिक सावधानी बरतने की अपील की और बंदूकधारी को काबू करने की कोशिश की बाद में पुलिस ने उसे गोली मार दी । उनका कहना है कि बंदूकधारी का मकसद क्या था, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है।
- Advertisement -