Home » हिमाचल » चौपाल हादसा : विजिलेंस कॉन्स्टेबल ने तोड़ा दम, अब तक दो की मौत
चौपाल हादसा : विजिलेंस कॉन्स्टेबल ने तोड़ा दम, अब तक दो की मौत
Update: Tuesday, October 2, 2018 @ 11:49 AM
शिमला। चौपाल बस हादसे में एक और घायल की
मौत होने से मृतकों की संख्या दो हो गई है और छह लोग घायल है।
चौपाल से खद्दर जा रही
एचआरटीसी की बस चांदपुर के पास रविवार को खाई में गिर गई थी। इस बस में आठ लोग सवार थे।
हादसे में प्रियंका निवासी खद्दर की रविवार को ही मौत हो गई थी, जबकि विद्या दत्त ( 53) ने देर रात आईजीएमसी मे दम तोड़ा। विद्या दत्त विजिलेंस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था। इसके अलावा सुदेश (38), संजय कुमार (39), अनिल कुमार (22), रविंद्र (38), सानवी (3) और योआना (2) घायल हुए थे, जिनका उपचार चौपाल अस्पताल में चल रहा है।
हादसा नेरवा से करीब 14 किलोमीटर पहले हुआ था। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। वहीं,
एसडीएम चौपाल मुकेश घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने फौरी राहत के तौर पर घायलों को पांच-पांच हजार और मृतक के परिजनों को दस हजार की राशि प्रदान की।