- Advertisement -
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में एक युवती का अपहरण (Kidnap) कर उसके साथ दुष्कर्म (Rape) का मामला सामने आया है। युवती यूपी (UP) की रहने वाली है। युवती ने अपहरण और जबरन संबंध बनाने की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
अपनी शिकायत (Complaint) में युवती ने बताया कि एक युवक उसके पास शादी का प्रस्ताव लेकर आया था, जिसे उसने खारिज कर दिया। इसके बाद वह दीपावली के दिन मिठाई लेकर आया और उसे खिला दी। मिठाई खाने के बाद वह बेहोश हो गई। होश आने पर उसने खुद को अजनाला अमृतसर में पाया। आरोपी ने उसे बताया कि वह शादी करना चाहता है और उसके साथ दुष्कर्म भी किया। युवती ने वहां से आने के बाद पुलिस को बयान दिए, जिसके बाद केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी है।
- Advertisement -