- Advertisement -
पांवटा साहिब। रबड़ की ट्यूब में अवैध शराब की तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को माजरा पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार माजरा पुलिस गश्त पर तैनात थी।
इस दौरान एक व्यक्ति को तलाशी के लिए रोका। व्यक्ति के पास रबड़ ट्यूब की जांच पर पुलिस ने 30 बोतल अवैध शराब पकड़ी। पुलिस ने कांशीपुरा रतन सिंह निवासी टोका नगला, तहसील पांवटा साहिब से शराब अपने कब्जे में ले ली है। मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि माजरा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
- Advertisement -