- Advertisement -
ऊना। पुलिस थाना ऊना के तहत बासड़ा में पुलिस ने एक व्यक्ति को चिट्टे (Chitta) के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है। व्यक्ति के पास से 2 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। व्यक्ति की पहचान गुरचनन दास निवासी बहडाला के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस की एसयूआई टीम (SUI Team) बासड़ा के रेलवे ब्रिज के पास तैनात थी। इस दौरान एक व्यक्ति बहडाला की तरफ जा रहा था और पुलिस को देखकर वापस जाने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस के पास से 2 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी गई है।
- Advertisement -