- Advertisement -
शिलाई। टोंस नदी के समीप मोहराड में शिलाई पुलिस ने अवैध शराब (Illegal liquor) का भारी जखीरा बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शिलाई पुलिस को अवैध शराब की खेप इलाके में पहुंचने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद शिलाई पुलिस मोहराड पहुंची। जहां आल्टो कार को तलाशी के लिए रोका।
जांच दौरान पुलिस ने कार से 240 बोतल अंग्रेजी शराब, 360 बोतल बियर, 60 बोतल देसी शराब और 5 पेटी में देसी शराब प्लास्टिक के पाउच में बरामद की। इसका आरोपी कोई लाइसेंस पेश नहीं कर सका। लिहाजा, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सिरमौर में हरियाणा मार्का की शराब अवैध तरीके से पहुंचाई जा रही थी। पुलिस छानबीन में जुटी है कि शराब कहां सप्लाई की जा रही थी। बहरहाल, मामले में पुलिस ने कार चालक अनुज निवासी चंबियारा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है।
- Advertisement -