- Advertisement -
पांवटा साहिब। उपमंडल में पुलिस व नारकोटिक्स विभाग की संयुक्त कार्रवाई में चूरा पोस्त के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrest) करने में सफलता मिली है। दबिश के दौरान प्रवीण कुमार पुत्र गुरमुख सिंह निवासी सतीवाला बातामंडी से तीन किलो 700 ग्राम भुक्की बरामद हुई। जानकारी के मुताबिक नारकोटिक्स विभाग व पुलिस को इस बारे सूचना मिली थी। इसके बाद नारकोटिक्स विभाग के आरक्षी विक्रमजीत सिंह, पुलिस के आईओ कृष्ण भंडारी ने हरियाणा की ओर से आ रहे स्कूटी चालक को बहराल कौच वैली में रोका।
पुलिस टीम ने स्कूटी की तलाशी ली तो प्रवीण कुमार की स्कूटी की डिग्गी में चार पॉलीथीन पैकेट (थैलियां) बरामद हुई। सभी लिफाफों को चैक करने व तोलने पर भुक्की का कुल वजन 3.764 किलो पाया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर भुक्की को अपने कब्जे में लेकर उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
- Advertisement -