- Advertisement -
मंडी। घर में बिजली की चोरी करते पकड़े जाने पर एक व्यक्ति ने बिजली कर्मचारी को ही पीट दिया। इस मारपीट में बिजली कर्मचारी (Electricity Employee) को चोटें आई हैं। मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी (Mandi) जिला के सरकाघाट के उपमंडल धर्मपुर के गांव जोढन में सामने आया है। इस संदर्भ में बिजली कर्मचारी अजय ठाकुर पुत्र राजेंद्र कुमार गांव जोढन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। अपनी शिकायत (Complaint) में बिजली कर्मचारी ने बताया कि वह विद्युत मंडल धर्मपुर में कार्यरत हैं।
मंगलवार को मीटर रीडिंग लेने के लिए जब वह रतन ठाकुर निवासी जोढन के घर पहुंचा तो वहां मीटर में कुछ तारों में हेरफेर लग रही थी। कर्मचारी ने इसकी वीडियो (Video) बनाई और कनिष्ठ अभियंता लौंगनी को भेज दी। इसी दौरान घर के अंदर से रतन ठाकुर बाहर निकला और वीडियो बनाने को लेकर कर्मचारी के साथ मारपीट (Beating) और गाली गलौज करने लगा। उसने वीडियो बनाने और उसे आगे भेजने पर कड़ा ऐतराज जताया। इस मारपीट के दौरान कर्मचारी को चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी धर्मपुर कुलदीप पटियाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
- Advertisement -