-
Advertisement
Una में पशु चराने गए व्यक्ति ने लगाया फंदा, Paonta में सीने में दर्द से प्रवासी की गई जान
ऊना/पांवटा साहिब। उपमंडल अंब के तहत बेहड़ भटेड़ पंचायत में पशु चराने गए व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रमेश चंद शुक्रवार को पशु चराने गया था। जब वापस नहीं आया तो परिवार के सदस्यों ने उसे ढूंढने का प्रयास किया। देर रात तक रमेश चंद का कोई पता नहीं चला। शनिवार को गांव के अन्य लोगों की सहायता से बेहड भटेड़ के आसपास रमेश कुमार को ढूंढना शुरू किया तो दोपहर को उसका शव एक पेड़ के साथ फंदे में लटका मिला। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। एसएचओ दर्शन सिंह ने परिवार के बयान दर्ज किए हैं। रमेश कुमार पिछले काफी समय से मानसिक तौर पर बीमार था। रमेश कुमार के दो बच्चे हैं। फिलहाल पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए ऊना (Una) भेज दिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी अंब (DSP Amb) सृष्टि पांडे ने की है। उन्होंने बताया कि मृतक दिहाड़ी लगाकर घर का खर्च चलाता था। बता दे कि ऊना जिला में पिछले तीन दिन में यह चौथा आत्महत्या का मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें: Himachal इस जिला में दो दिन में तीन लोग फंदे पर झूले, अब पंखे से लटका मिला व्यक्ति
सीने में दर्द से प्रवासी की मौत, पुलिस कर रही जांच
पांवटा साहिब। उपमंडल में सीने में दर्द से प्रवासी मजदूर की मौत हो गई है। पांवटा साहिब (Paonta sahib) में सिविल अस्पताल पांवटा से पुलिस को एक सूचना मिली कि सफीक (40) पुत्र सकील निवासी ग्राम दयालपुर, पीओ बेहट जिला सहारनपुर यूपी (UP) की सीने में दर्द के कारण उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही एसआई प्रताप सिंह पीएस पुरुवाला के एचसी दलीप सिंह मौके पर पांवटा साहिब अस्पताल पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के भाई इरशान के बयान के अनुसार मौत का प्राथमिक कारण सीने में दर्द था। किसी के द्वारा कोई संदेह नहीं उठाया गया। डीएसपी पांवटा साहिब ने मामले की पुष्टि की है।