- Advertisement -
चंबा। जिला चंबा (Chamba) के चनेड क्षेत्र की ग्राम पंचायत उदयपुर में बुधवार को एक व्यक्ति की गिरने से मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान 46 वर्षीय राजेंद्र कुमार पुत्र चतरो राम गांव ढांपू डाकघर सरू तहसील व जिला चंबा के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति बुधवार सुबह अपने खेतों में मक्की काटने गया हुआ था। इस दौरान खेत के किनारे लगे पेड़ (Tree) की टहनीयों को काटने के लिए वह पेड़ पर चढ़ गया।
पेड़ पर टहनियां काटते समय अचानक उसका पांव फिसला और वह गहरी ढांक में गिर गया। नीचे गिरने पर खेत में काम कर रहे परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे उठाकर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा (Medical College Chamba) पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने चंबा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले में परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी हैं।
- Advertisement -