खाई में गिरी गाड़ी, बिलासपुर निवासी की मौत, दो घायल
Update: Sunday, September 9, 2018 @ 12:49 PM
कुल्लू। पर्यटन नगरी मनाली के धुंधी में एक गाड़ी के खाई में गिरने से एक की मौत हो गई है और दो व्यक्ति घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार सोलंगनाला धुंधी मार्ग में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीन लोग सवार बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद पुलिस और रेस्क्यू दल ने मौके पर पहुंचकर घायलों और एक के शव को हादसा स्थल से बाहर निकाला। उसके बाद मनाली अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दो घायल लोगों का उपचार चल रहा है।
डीएसपी मनाली शेर सिंह का कहना है कि हादसे में बिलासपुर के करोटा निवासी 29 वर्षीय सुरेश पुत्र सुखराम की मौत हो गई है।