- Advertisement -
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला में एक गाड़ी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से गंभीर घायल हो गया। हादसा उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत शिल्ही के रोपी गांव में हुआ है। मृतक व्यक्ति की अभी हाल ही में तीन माह पहले शादी हुई थी। मृतक व्यक्ति की पहचान नंद लाल पुत्र नरोत्तम गांव बरनागी डाकघर तुंग जबकि घायल (Injured) की पहचान गंगे राम पुत्र भीमे राम गांव बरनागी डाकघर तुंग के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब वाहन चालक बरनागी से वाहन (टाटा 407) को लेकर अपने घर शिल्ही की तरफ जा रहा था। इसी दौरान वाहन अचानक खाई में गिर गया। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों से इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना बंजार की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल बंजार पहुंचाया। जिसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
पर्यटन नगरी मनाली (Manali) के तहत आने वाले देउ टिब्बा की पहाड़ियों में ट्रेकिंग पर निकले जम्मू के एक ट्रैकर की सिर में पत्थर लगने से मौत हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू ग़ांधी नगर निवासी ईशान पुत्र रविंद्र शर्मा अपने साथियों ऋषिराज मोरी व सागर भुटानी के साथ देउ टिब्बा की तरफ ट्रैकिंग पर गया हुआ था। इसी दौरान पहाड़ी से एक पत्थर ट्रैकर के सिर पर लगा। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी गौरव सिंह ने कहा कि सूचना मिलते ही डीएसपी मनाली मौके पर पहुंच गए हैं और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
- Advertisement -