-
Advertisement
टेंट धोने गए थे छौंछ खड्ड में, डूबने से एक की गई जान दूसरा अस्पताल में
रविन्द्र चौधरी/ नूरपुर। जिला कांगड़ा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। पुलिस चौकी गंगथ (Police Station Gangth) के अंतर्गत छौंछ खड्ड में गहरे पानी मे डूबने से एक व्यक्ति की मौत (Death)हो गई जबकि दूसरा अस्पताल में उपचाराधीन है। मृतक की पहचान पाला (42) पुत्र उत्तम सिंह निवासी बेहड़ी-बोहल के रूप में हुई है। जबकि शमशेर सिंह (35) पुत्र चूहड़ सिंह निवासी गांव मलाखड़ अस्पताल में भर्ती है।
तेज बहाव में बह गया एक टेंट प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को पाला और शमशेर टेंट की धुलाई करने के लिए गंगथ की छौंछ खड्ड(Chaunch Khad) में गए थे। इस दौरान एक टेंट पानी के तेज बहाव में बह गया, उसे पकड़ने के लिए दोनों खड्ड में उतर गए और गहरे पानी मे चले गये। काफी कोशिश करने के बाद वे बाहर निकल नहीं सके तो उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे व्यक्ति अभिषेक ने उक्त दोनों को निकालने की पूरी कोशिश की।
नूरपुर अस्पताल में गई जान अभिषेक सिंह ने बताया कि उन्होंने काफी में मशक्कत के बाद शमशेर सिंह को तो किसी तरह से बाहर निकाल लिया। लेकिन पाला पानी में टेंट के साथ लिपट गया था, उसे बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला।
दोनों को गंगथ अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से पाला को गंभीर हालत के चलते नूरपुर अस्पताल रैफर कर दिया गया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया तथा मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पाला अपने पीछे पत्नी व 2 छोटे बच्चों को छोड़ गया है।