कुल्लूः अंधेरे ने ली व्यक्ति की जान, गिर कर हुई मौत
Update: Sunday, November 25, 2018 @ 9:16 AM
कुल्लू। यहां रात के अंधेरे ने एक व्यक्ति की जान ले ली। आधी रात को घर से बाहर निकला एक व्यक्ति अचानक गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामला बंजार उपमंडल की सैंज घाटी के सेरी गांव का है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है, जहां शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।
जानकारी के अनुसार सेरी निवासी दुर्गा दास (52) जब देर रात घर से बाहर निकला तो अचानक उसका पैर फिसला और वह नीचे गिर गया। इस हादसे में दुर्गा दास की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी देते हुए एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। जहां शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि व्यक्ति मकान से कैसे गिरा, इसकी पुलिस छानबीन करने में जुट गई है। शालिनी ने बताया कि एसआई नारायण मामले की छानबीन कर रहे हैं।