- Advertisement -
नेरवा। उपमंडल चौपाल के ननाहर के एक कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत ननाहर के बदलाव गांव मंगलवार को एक कार के लगभग 400 मीटर गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार नरेश कुमार (30) पुत्र प्रकाश चंद गांव कोट की मौके पर ही मृत्यु हो गई। युवक अपने गांव कोर्ट से शिमला की ओर जा रहा था जो कि बदलाव केंची के पास गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी गहरी खाई में गिर गई।
घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस दल से एसआई रमेश राणा व पुलिस दल की टीम घटनास्थल पर रवाना हूई तथा शव को गहरी खाई से निकालकर सिविल अस्पताल चौपाल लाया गया। जहां पर उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। प्रशासन की ओर से एसडीएम चौपाल अनिल चौहान द्वारा मृतक के परिजनों को 10000 की फौरी राहत प्रदान की है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ चौपाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के करणों की जांच की जा रही है।
- Advertisement -