- Advertisement -
रामपुर बुशहर। पुलिस थाना झाकड़ी के तहत बुधवार को ज्यूरी के समीप मंगलाड़ में एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान जोगेंद्र सिंह पुत्र नारायण दास उम्र 50 साल निवासी गसो के रूप में हुई है। जोकि एनएच प्राधिकरण ज्यूरी में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात था।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को खाई से बाहर निकाला। हादसा उस समय हुआ जब वह हर रोज की तरह अपने कार्यालय ज्यूरी जा रहा था। जैसे ही चालक मंगलाड़ के समीप पहुंचा, उसकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की पुष्टि एसडीपीओ रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
- Advertisement -