-
Advertisement

Kullu के नरोगी में हादसा, गहरी खाई में गिरी नैनो कार
Last Updated on January 7, 2020 by Deepak
कुल्लू। जिला कुल्लू के पीपलआगे के साथ लगती पहाड़ी पर स्थित नरोगी में एक नैनो कार खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई है। हादसा सोमवार देर रात को हुआ। बताया जा रहा है कि देर रात को भुंतर के साथ लगते बरशोगी पिपलाआगे के बवंत जमवाल अपनी नैनो कार (Naino Car) से जा रहे थे। इस दौरान नरोगी के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 400 फीट नीचे जा गिरी। इस हादसे में कार सवार की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: HPSSC को नहीं मिला कोई योग्य उम्मीदवार, खाली रह गए यह 11 पद
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि कार हादसे में बवंत जमवाल की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद भुंतर पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।