Home » क्राइम / हादसा » Hit And Run: अज्ञात वाहन की टक्कर से पैदल घर जा रहे व्यक्ति की मौत
Hit And Run: अज्ञात वाहन की टक्कर से पैदल घर जा रहे व्यक्ति की मौत
Update: Tuesday, May 1, 2018 @ 10:48 AM
फतेहपुर। अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की Death हो गई है। police ने Case दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। अज्ञात वाहन Driver का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुलभूषण निवासी बरोट बनाल पैदल अपने घर जा रहा था। तभी सड़क पर किसी अज्ञात वाहन चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन Driver फरार हो गया। हादसे में कुलभूषण गंभीर जख्मी हो गया। उसे पठानकोट के निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर जख्मों के ताव न सहते हुए उसने दम तोड़ दिया।
यह मामला शिंदर निवासी बरोट बनाल की शिकायत पर दर्ज हुआ है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएसपी संतोष पटियाल ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। तलाश जारी है।