- Advertisement -
चंबा।जिला के बनीखेत में रविवार को हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बनीखेत के पास एक ट्रक ने बाइक को बुरी तरह रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में एक बाइक पर सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। मृतक दुनेरा का रहने वाला बताया जा रहा है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लिया। घायल को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार रोज की तरह दूध की सप्लाई देने के लिए जा रहा था जिस दौरान वो इस हादसे का शिकार हो गया | राजस्व विभाग द्वारा मृतक के परिवार बालों को तुरंत राहत के रूप में 5000/- रुपए दिए गए।
- Advertisement -