- Advertisement -
आनी। हिमाचल (Himachal) के जिला कुल्लू (Kullu) के आनी उपमंडल में ढांक से गिरकर एक युवक की मौत हो गई है। हादसा उपतहसील निथर की ग्राम पंचायत शिल्ली के शारवी के साथ शेता में हुआ है। युवक की शिनाख्त देस राज (36) पुत्र जवाहर लाल दुराह के गौरा गांव के रूप में हुई है। पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार युवक अपनी बहन के घर बरगेनी गया था, वहां से वापस आते समय असंतुलित होकर पहाड़ी से नीचे लगभग पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इससे उसके सिर पर गहरी चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का पता एक दिन बाद चला।
एएसआई निथर टेक चंद ने बताया कि देसराज दिन को ही बहन के घर से लौट आया था, पर जब वह उस दिन घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश की गई, तभी तलाश के दौरान शेता पास एक गहरी खाई में वह मृत पाया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
- Advertisement -