- Advertisement -
ऊना। जिला के बेहड़ जसवां गांव में स्कूटी (Scooty) से गिरकर 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई है। व्यक्ति की पहचान कमलेश कुमार पुत्र तरलोक चंद निवासी बणे दी हट्टी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर अंब पुलिस (Amb Police) ने मृतक का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव उसके स्वजनों के हवाले कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बणे दी हट्टी निवासी कमलेश कुमार शुक्रवार शाम को टकारला स्थित अपने बहन के घर उससे मिलने का रहा था। इसी दौरान बेहड़ जसवां पहुंचने वह स्कूटी स्किड करने के कारण गिर जाने के कारण उसके सिर पर चोट आई थी। हादसे में घायल कमलेश स्थानीय लोगों ने उसे वहां के एक निजी क्लीनिक पर मरहम पट्टी करवाई, जिसके बाद कमलेश के स्वजन उसे घर ले गए। लेकिन रात को उसकी तबियत बिगड़ गई, जिसके चलते स्वजन उसे उपचार के लिए बडूही के एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में ले गए। जहां डॉक्टरों ने चेक करने पर उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी अंब मनोज जम्वाल ने मामले की पुष्टि करके हुए बताया कि घटना की सूचना मिलने पर अंब पुलिस ने मृतक का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव उसके स्वजनों के हवाले कर दिया है।
- Advertisement -