- Advertisement -
ऊना। चंडीगढ़-धर्मशाला एनएच पर एक सड़क हादसे में जूडो का राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गया। भड़ोलियाँ खुर्द में रक्कड़ कालोनी से ऊना की तरफ आ रही एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
हादसे में कार सवार युवक गंभीर रूप घायल हो गया, युवक को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।
घायल युवक की पहचान नितिन वशिष्ट वासी रक्कड़ कालोनी, ऊना के रूप में हुई है। हादसे में घायल युवक सेना में कार्यरत है और जूडो का राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी भी है। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
स्थानीय लोगों ने कड़ी मुशक़्क़त के बाद युवक को कार से निकालकर अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -