-
Advertisement
हिमाचल: व्यक्ति ने ब्यास नदी में लगाई छलांग, खाई में गिरने से अध्यापक की मौत
कुल्लू/हमीरपुर। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला में जहां एक व्यक्ति ने ब्यास नदी में छलांग लगा दी। वहीं हमीरपुर (Hamirpur) जिला में एक व्यक्ति की ढांक से गिरने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने दोनों हादसों में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला हादसा कुल्लू जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर मौहल के समीप दोपहर को पेश आया। एक व्यक्ति ने अचानक ब्यास नदी में छलांग लगा दी। व्यक्ति को छलांग लगाते हुए स्थानीय लोगों ने देख लिया और इसकी सूचना पुलिस स्टेशन भुंतर और अग्निशमन विभाग को दी।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः चौपाल के पुलबाहल में नदी में गिरा ट्रक, एक व्यक्ति की गई जान
इस दौरान एक युवक ने ब्यास नदी (Beas River) में तैर कर अपनी जान जोखिम में डालकर युवक को कूछ दूर पर ब्यास नदी के बीच में पकड़कर रखा। इस दौरान स्थानीय राफ्टिंग इंचार्ज गिमनर सिंह, विकास शर्मा व नानक भी राफ्ट लेकर पहुंचे और व्यक्ति को सकुशल रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इस दौरान भुंतर पुलिस की टीम व अग्निशमन विभाग की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची। जहां पर रेस्क्यू (Rescue) के बाद व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए तेगुबेहड़ अस्पताल पहुंचाया। व्यक्ति की पहचान ललित कुमार नारायण पुत्र स्वर्गीय अमर चंद अप्पर मौहल निवासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति डीसी ऑफिस कुल्लू में कार्यरत है। एसएचओ भुंतर सुनील सांख्यान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने ब्यास नदी में छलांग लगाई है। जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर राफ्टिंग ऑप्ररेटरों की मदद से व्यक्ति को रेस्कयू किया है। उन्होंन कहा कि फिहलाल व्यक्ति बयान देने की हालात में नहीं है। पुलिस व्यक्ति से बयान में पुछताछ करेगी कि उसने यह कदम क्यों उठाया इसकी छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: होली खेल कर नहाने गया व्यक्ति पौंग बांध में डूबा, मातम में बदली खुशियां
खाई में गिरने से अध्यापक की मौत
इसी तरह से हमीरपुर जिला के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में बरेटा गांव निवासी सुभाष चंद की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। सुभाष घास काटने के लिए गया था। घटना रविवार सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। सुभाष चंद (45) पुत्र रोनी राम गांव बरेटा (हमीरपुर) राजकीय प्राइमरी स्कूल मूंह में अध्यापक (Teacher) के पद पर तैनात था। सूचना के मुताबिक वह अपने घर के पास घास काटते समय गहरी खाई में जा गिरा है। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन रेस्क्यू करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचा। जब तक व्यक्ति को गहरी खाई से निकला गया तब तक उनकी मृत्यु हो गई थी। कोट पंचायत के प्रधान गुलशन कुमार ने बताया कि वह अध्यापक के तीन बच्चे हैं। जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है।अपने पीछे दो बेटियों और एक बेटे को रोता बिलखता छोड़ गया।
यह भी पढ़ें:मंडीः छलांग नहीं लगाई बल्कि डंडे के वार से ब्यास नदी में गिरा था राजकुमार
हिरनी की शबनम 3 दिन से लापता, नहीं लगा कोई सुराग
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला के मनाली उपमंडल की गांव हिरनी की शबनम 18 मार्च से लापता है। वह रात 9:00 बजे अचानक कहीं लापता हो गई। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पतलीकुहल थाना को दी। परिजनों ने रिश्तेदारी में भी शबनम की खोज की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। शबनम के पति कुशालचंद ने बताया कि उनकी पत्नी शबनम 18 मार्च रात से लापता (Missing) है। उन्होंने कहा कि 3 दिन बीत जाने के बाद भी शबनम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि 3 दिनों से पूरा परिवार शबनम की तलाश कर रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन व आम जनता से अपील की है कि शबनम को ढूंढने में उनकी मदद करें। उन्होंने कहा कि शबनम के बारे में किसी को कोई भी जानकारी मिले तो वह मोबाइल नंबर 82193-36176, 70189-30945, 86298-22390 पर संपर्क करें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…