-
Advertisement
#Hamirpur: हत्या कर सूखे नाले में दफनाया था युवती का शव, 6 माह बाद बरामद
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) जिले के धनेड़ पंचायत में एक युवक ने युवती की हत्या (Murder) कर उसके शव को गांव के समीप ही सूखे नाले में दफना दिया। पुलिस ने युवती के पिता की शिकायत के आधार पर युवक को गिरफ्तार किया और पूछताछ की। जिसके बाद आरोपी युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी की शिनाख्त के बाद बुधवार को शव को निकाल लिया है। वहीं फॉरेंसिक टीम (Forensic team) ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए हैं। बता दें कि मई में लॉकडाउन के दौरान धनेड़ पंचायत के तलाशी कलां गांव की 21 वर्षीय युवती अचानक गायब (Missing) हो गई थी। परिजनों ने उसे बहुत ढूंढा, लेकिन कोई पता नहीं चला, जिसके बाद युवती के परिजनों ने इसकी शिकायत (Complaint) पुलिस थाना सदर में करवाई, लेकिन छह माह तक युवती का कोई सुराग नहीं लगा।
यह भी पढ़ें: पुलिस ने मानव तस्करों से 19 #Nepali बच्चों को मुक्त कराया, महिला समेत 4 गिरफ्तार
इसी दौरान बीते मंगलवार को युवती के पिता ने गांव के ही एक युवक अभिषेक कुमार पर उनकी बेटी का अपहरण (Kidnap) कर उसकी हत्या करने का शक जाहिर किया और शिकायत दर्ज करवाई, जिसके चलते पुलिस ने बुधवार सुबह युवक को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया और उससे पूछताछ की। पूछताछ में युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसने युवती की हत्या कर उसके शव को सूखे नाले में दफना दिया है। आरोपी द्वारा बताई गई जगह पर पुलिस ने जब खुदाई करवाई तो वहां से युवती के कपड़े, जूते व शव (Dead Body) बरामद हुआ है। पुलिस ने इसे कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया। देर शाम तक फॉरेंसिक और पुलिस टीमें जांच में जुटी रहीं। बता दें कि शव ने कंकाल का रूप धारण कर लिया था। पुलिस के अनुसार युवक ने अभी तक केवल शव ही रिकवर करवाया है, उसने युवती की हत्या क्यों की है, यह अभी जांच का विषय है। युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में ही हत्या करने के कारणों का पता लगेगा।