- Advertisement -
सुंदरनगर। जहां एक और बीएसएल खूनी नहर (BSL Canal) आज तक सैकड़ों लोगों को अपने काल का ग्रास बना चुकी हैं। वहीं, दूसरी और मंडी जिला का एक 61 वर्षीय शख्स आज तक नहर से कई लोगों की जान बचा कर अपनी जांबाजी साबित कर चुके हैं, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रपति जीवन रक्षक अवार्ड से समानित भी कर चुके हैं, लेकिन उन्हें आज तक प्रदेश सरकार (State Govt) और बीबीएमबी प्रशासन (BBMB Administration) द्वारा की गई अनदेखी का मलाल है। बता दें कि मंडी जिला के बल्ह उपमंडल की ग्राम पंचायत सलवाहण के बली राम पुत्र संतु राम निवासी गांव राओ डाकघर दयारगी तहसील बल्ह जिला मंडी वर्ष 1977 से अब तक लगभग 70 से अधिक लोगों और 500 जानवरों को जिंदा और 20 शवों को नहर से बाहर निकाल चुके हैं।
बली राम राओ पुल के पास एक छोटी सी दुकान में ही बिस्तर लगाकर 24 घंटे इस मानवीय सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें वर्ष 2009 में राष्ट्रपति द्वारा जीवन रक्षा पदक प्रदान करने के साथ 30 हजार रुपए का ईनाम भी दिया गया था। वह दुकान में रखी रस्सियों के सहारे जान जोखिम में डालकर दिन और रात में नहर में गिरने वाले लोगों व जानवरों की जान बचाते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें आजतक हिमाचल प्रदेश सरकार और बीबीएमबी प्रबंधन द्वारा प्रोत्साहित न करने का मलाल है। बली राम ने कहा कि उनके द्वारा बीबीएमबी प्रबंधन से उनकी सुरक्षा के लिए मात्र एक लाइफ सेविंग किट की मांग की गई थी जो आज दिन तक नसीब नहीं हो पाई है।
- Advertisement -