सुजानपुर निवासी ने विधायक राजेंद्र राणा को लेकर किया यह खुलासा
Update: Friday, December 21, 2018 @ 10:40 PM
- Advertisement -
सुजानपुर। विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल की हार के बाद राजनीति का केंद्र बन चुके सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस छोड़ बीजेपी और बीजेपी छोड़ कांग्रेस में जाने का सिलसिला जारी है। लेकिन, आज एक कार्यकर्ता ने सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा को लेकर एक अजीब खुलासा किया है।
बता दें कि सुजानपुर शहर से संबंध रखने वाले दीप कुमार पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल से मिलने पहुंचे। दीप कुमार बीजेपी के ही कार्यकर्ता हैं और इसी वर्ष कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे। दीप कुमार ने पूर्व सीएम को बताया कि कुछ दिन पहले रास्ते में कांग्रेस के विधायक राजेंद्र राणा उन्हें मिले। गाड़ी से उतर कर उनके पास खड़े हो गए।
इस दौरान हाल चाल पूछने के बाद उन्होंने गाड़ी में पड़े हार को उन्हें दीप कुमार को पहना दिया और एक फोटो खींच ली। शाम होते होते उनके द्वारा यह कह कर फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी गई कि दीप कुमार कांग्रेस में वापस आ गए हैं। किसी खास मकसद से बीजेपी में गए थे। दीप कुमार ने कहा कि वह बीजेपी के कर्मठ सिपाही हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट