-
Advertisement
Dharamshala : स्टोर रूम में सिगरेट से भड़की आग, खनियारा निवासी जिंदा जला
धर्मशाला। सदर थाना धर्मशाला के तहत चीलगाड़ी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक घर के स्टोर रूम (Store Room) में आग लगने से वहां सो रहा व्यक्ति जिंदा जल गया। जानकारी के अनुसार रविंद्र प्रधान निवासी खनियारा तहसील धर्मशाला (Dharamshala) का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक रविंद्र चीलगाड़ी में काफी समय से अपनी छोटी बहन के साथ रह रहा था। धर्मशाला वह बहन के घर के साथ बने स्टोर रूम में रहता था। बताया जा रहा है रविंद्र शराब का आदी था और बीड़ी-सिगरेट भी पीता था। बीती रात जली हुई सिगरेट उसके बिस्तर पर गिरने के कारण आग लग गई। आग बुरी तरह फैल गई और शेड भी जल गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बड़ा अग्निकांड,मवेशी-कार-स्कूटर यूं हुए राख देखें तस्वीरें
आग की चपेट में आने से रविंद्र कुमार बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौत (Death) हो गई। रविंद्र की बहन व अन्य घरवालों ने मिलकर उसे अधजली हालत में क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला के शव गृह में रखा गया है, जिसका पोस्टमार्टम करवाकर आज परिवार के हवाले कर दिया जाएगा।