- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (#HPSSC) के माध्यम से अब जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटीः (JOA IT) पोस्ट कोड 817 के 1,868 पदों पर भर्ती होगी। पहले 1,869 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। लेकिन, हिमाचल राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (HP State IndustrialDevelopment Corporation Ltd) ने जनरल अनारक्षित वर्ग (General UR category) का एक पद वापस ले लिया है। बता दें कि जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पोस्ट कोड 817 के 1160 27 सितंबर 2020 को विज्ञापित किए गए थे। इसके बाद 20 अक्टूबर 2020 और 22 जनवरी 2021 को 709 पद और जुड़ गए। ऐसे में कुल पदों की संख्या 1869 हो गई। इन पदों पर हिमाचल कर्मचारी आयोग ने भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। अब एचपी राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड ने जनरल अनारक्षित वर्ग की एक सीट वापस ले ली है। अब जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की 1868 पदों पर भर्ती होगी। यह जानकारी आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी है।
वहीं, लॉ ऑफिसर पोस्ट (Law Officer) कोड 801 के 14 अभ्यर्थियों ने हिमाचल के किसी स्कूल व संस्थान से 10वीं और 12वीं पास प्रमाण या हिमाचली बोनाफाइड जमा नहीं करवाया है। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने इन अभ्यर्थियों को एक मौका दिया है। यह अभ्यर्थी 3 दिन के अंदर आयोग की ईमेल पर उक्त प्रमाण पत्र भेज सकते हैं। अगर कोई तय समय में प्रमाण पत्र भेजने में असमर्थ रहा तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
- Advertisement -