- Advertisement -
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के अनंतनाग स्थित एक अस्पताल (Hospital) से तीन लोगों के साथ एक लश्कर आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। आतंकी के पास से दो पिस्तौल और एक हैंड ग्रेनेड (Hand Granade) भी बरामद किया गया है। बिजबेहरा क्षेत्र के रहने वाले वकील आतंकी अहमद भट दो लोगों के साथ शहर में स्थित हड्डियों और जोड़ों के एक अस्पताल (Hospital) में ईलाज के लिए आया था। जहां सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने चारों को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद सभी को गिरफ्तार किया गया।
उधर, दक्षिण कश्मीर (South kashmir) के पांच युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता (Missing) हो गए हैं। ये युवक पिछले 22 दिन से लापता है। इस बात की आशंका जाहिर की जा रही है कि ये युवक आतंक का रास्ता पकड़ सकते हैं। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने युवकों की तलाश में विशेष अभियान चलाया हुआ है। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार लापता चल रहे युवकों को ऑपरेशन मां के तहत उनके परिजनों की मदद से वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है। लापता हुए युवकों में एक छात्र भी शामिल है। वहीं बाकी के चार युवक एक लैब टेक्नीशियन और इलेक्ट्रीशियन का काम करते हैं। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही युवकों का पता लगा लिया जाएगा।
- Advertisement -