- Advertisement -
रामपुर। उपमंडल रामपुर के देवठी में कोयले की गैस लगने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना रामपुर की तकलेच चौकी के देवठी में दो युवकों ने गुरुवार रात कोयले की अंगीठी जलाई और सो गए। थोड़ी ही देर बाद कमरे में इसकी गैस इकट्ठी हो गई और युवकों की तबीयत खराब होने लगी। पता चलते ही आसपास के लोगों ने युवकों को सीएचसी तकलेच पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे डॉक्टरों ने खनेरी अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक युवक की पहचान इंद्र बहादुर के रूप में हुई है। जबकि भागीराम अस्पताल में उपचाराधीन है। एसडीपीओ रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -