- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत में OnePlus 7 की सेल मंगलवार दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। इस सेल में आपको कंपनी (Company) के OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro को कम दाम पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन को ऐमेजॉन इंडिया (Amazon India) की साइट, वनप्लस की ऑफिशियल साइट और वनप्लस एक्सक्लूसिव ऑफलाइन स्टोर्स (Offline stores) से खरीदा जा सकेगा। आप अगर कोई नया फोन लेने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए इससे बेहतर ऑफर कोई नही हो सकता है। जानिए इस सेल में आपको इस धांसू फोन पर कितना डिस्काउंट (Discount) मिलेगा।
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड OxygenOS पर चलता है और इसमें 6.41-इंच फुल-HD+ (1080×2340 पिक्सल) ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम और Adreno 640 GPU के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में आपको रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इस सेटअप में 48MP प्राइमरी सेंसर और 5MP सेकेंडरी सेंसर मौजूद हैं। सेल्फी के लिए यहां 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। इसकी बैटरी 3,700mAh की है और यहां 20W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जाएगा।
ऑफर्स (Offers) की बात करें तो ऐमेजॉन पर OnePlus 7 बायर्स को SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 2,000 रुपए के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। सके अलावा ग्राहक नो-कॉस्ट EMI का भी फायदा उठा सकते हैं। ग्राहकों को इस स्मार्टफोन के साथ जियो की ओर से 9300 रुपए की वैल्यू के फायदे और Servify की तरफ से 70 प्रतिशत तक गारंटीड एक्सचेंज प्राइस भी दिया जाएगा।
OnePlus 7 की शुरुआती कीमत भारत में 32,999 रुपए है। ये कीमत बेस वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की है। वहीं 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपए रखी गई है। कंपनी 6GB रैम वेरिएंट को केवल एक कलर मिरर ग्रे में बेच रही है। वहीं, 8GB रैम वेरिएंट को मिरर ग्रे और रेड कलर वेरिएंट्स में बेचा जाएगा।
- Advertisement -