- Advertisement -
हमीरपुर। त्योहार के मौसम में जरूरी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। जिसका असर आम आदमी की थाली से लेकर जेब पर पड़ रहा है। हमीरपुर में प्याज के दाम कई जगह 80 से100 रुपये प्रति किलो पहुंच गए , पहली बार आलू ने भी 60 से 80 रूपये तक छलांग लगाई है। इसके साथ-साथ ही हरी सब्जियों के दाम भी पचास रूपये से उपर ही है। हालत यह है कि ग्राहक सब्जी की दुकान में पहुंच कर वहां खरीददारी करने से गुरेज करता नजर आ रहा है। वहीं सब्जी विक्रेताओं को भी सब्जियां बेचने में मुश्किलें पेश आ रही है। हमीरपुर में सब्जियों के दामों में बेहताशा बढोतरी होने पर लोगोंका सरकार के प्रति गहरा रोष है।
उधर सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सब्जी मंडी से ही सब्जियों बहुत महंगे दामों पर मिल रही है जिसके सब्जी बेचने में दिक्कतें पेश आ रही है और ग्राहक कम सब्जी खरीद रहे है और जिस कारण गोदाम में रखा सामान भी सड़ने लगा है।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने बढ़ती कीमतों के लिए बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उनका तर्क है कि पुराने कानून के अनुसार थोक विक्रेताओं को तय सीमा के अनुसार ही अपना स्टाक रख सकता था लेकिन नए कृषि विधेयक के अनुसार वह सीमा समाप्त कर दी है।
वहीं कृषि विभाग कार्यकारी उपनिदेशक अजय कुमार चोपडा ने बताया कि प्याज , आलू और सब्जियों के दामो में इजाफा हुआ है इसका मुख्य कारण बाहरी राज्यों मेंभारी बारिश के चलते फसल को नुकसान पहुंचा है। जिसके चलते बाजार में सब्जियों के दाम बढ़ेहैं।
- Advertisement -