- Advertisement -
unemployment allowance: शिमला। बेरोजगारी भत्ते के लिए आज से प्रदेश के युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए शुक्रवार को वेबसाइट का भी शुभारंभ कर दिया गया। श्रम एवं रोजगार मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ऐसे युवा जो एक वर्ष पहले से किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है, तुरंत ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग विभाग की वेबसाइट http://admis.hp.nic.in/unemp पर लॉगइन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उसी माह से पात्र युवा को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, जिस महीने उसने ऑनलाइन आवेदन किया हो, बशर्तें वह सभी औपचारिकताएं पूरी करता हो।
अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र के अनुरूप इस योजना को 15 अप्रैल, 2017 से कार्यान्वित करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि अपने वादे के अनुसार प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि 20 से 35 वर्ष के उन सभी युवाओं को भत्ता दिया जाएगा, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों से दो लाख रुपए से कम है तथा जिन्होंने मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान न्यूनतम दस जमा दो पास किया है।
उन्होंने कहा कि ऐसे सभी पात्र युवाओं को 1000 रुपए प्रतिमाह की दर से दो वर्ष तक यह भत्ता दिया जाएगा, जबकि शारीरिक रूप से अक्षम युवाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह की दर से यह भत्ता दिया जाएगा। अग्निहोत्री ने कहा कि योजना के अन्तर्गत पात्र बेरोजगार युवा हिमाचल का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- Advertisement -