- Advertisement -
मनाली। अब से रोहतांग दर्रे (Rohtang Pass) का दीदार करने के लिए मनाली आने वाले पर्यटक वाहन परमिट (vehicle permit) की ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे। वाहन परमिट के लिए ऑनलाइन बुकिंग सुविधा (Online booking facility) की शुरुआत 4 मई यानी शनिवार से होगी। बता दें कि 6 मई से रोहतांग के पर्यटन स्थल मढी को मनाली प्रशासन द्वारा सैलानियों के लिये बहाल कर दिया जाएगा। वहीं पहले दिन 600 वाहनों को भेजा जाएगा। एनजीटी द्वारा दिए गए नए आदेशों के अनुसार गुलाबा बैरियर से आगे जाने वाले पर्यटक वाहनो को परमिट लेना अनिवार्य रहेगा।
बता दें कि रोहतांग को खोलने के लिए सड़कों पर पसरी 15 से 20 फीट तक की बर्फ को हटाने का काम जारी हैं। हालांकि मढ़ी तक सैलानियों को भेजने का रास्ता साफ कर दिया गया है। मढ़ी जाने के लिए वाहन परमिट ऑनलाइन सुबह दस से शाम चार बजे तक लिया जा सकेगा। परमिट हासिल करने के लिए पर्यटकों को 550 रुपए खर्च करने होंगे। एनजीटी के आदेशों के मुताबिक रोजाना 800 पेट्रोल व 400 डीजल इंजन वाहन रोहतांग का रुख कर सकते हैं। वहीं गुलाबा पर्यटन स्थल अप्रैल के दूसरे हफ्ते से सैलानियों के लिए बहाल कर दिया गया है। हालांकि बर्फ पिघल जाने के कारण वहां पहुंचे सैलानियों को केवल मायूसी ही हाथ लगी है।
- Advertisement -