- Advertisement -
धर्मशाला। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं व जमा में दी जाने वाली स्कालरशिप के लिए आॅनलाइन आवेदन मांगे हैं। बोर्ड सचिव विशाल शर्मा ने बताया कि मार्च 2016 में परीक्षा पास करने वाले जा दो कक्षा के विज्ञान संकाय के 100 छात्रों और आटर्स व कामर्स के 100 छात्रों के यह स्कालरशिप दी जाएगी। इसके अलावा दसवीं के 400 छात्रों को यह स्कालरशिप दी जाएगी। उन्होंने बताया कि स्कालरशिप से संबंधित छात्रों की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।विशाल शर्मा ने कहा कि छात्र तुरंत आवेदन की कापी स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला-176213 के नाम प्रेषित करें। आवेदन की अंतिम तारीख 6 फरवरी, 2017 निर्धारित की गई है।
- Advertisement -