Home » HP-1 •
हमीरपुर » हिमाचल: मैडम आपका सिम कार्ड बंद हो गया है, कह कर उड़ा लिए 7.8 लाख
हिमाचल: मैडम आपका सिम कार्ड बंद हो गया है, कह कर उड़ा लिए 7.8 लाख
Update: Wednesday, December 26, 2018 @ 3:06 PM
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों हैकर्स का आतंक बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला प्रदेश के हमीरपुर जिले का है। जहां पर नादौन की रहने वाली एक महिला के बैंक अकाउंट से ऑनलाइन ठगों ने 7.8 लाख रूपए साफ़ कर दिए।
इस तरह बनाया बेवकूफ
मिली जानकारी के मुताबिक़ महिला के अकाउंट में 2.80 लाख रूपए बचत खाते में थे और 5 लाख रुपयों का फिक्स्ड डिपॉज़िट भी शामिल था। ठगों ने महिला को मोबाइल पर फोन कर उसका सिम कार्ड बंद होने की बात कर धोखे से बैंक खातों की जानकारी हासिल कर ली। एसपी हमीरपुर रमन कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पीड़ित महिला की पहचान बंदना शर्मा पत्नी अशोक कुमार निवासी गांव कुलहेड़ा, तहसील सेरा उपमंडल नादौन जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि महिला का मोबाइल सिम कार्ड बंद होने की बात कह कर। अपडेट कराने के नाम पर बैंक खाते समेत अन्य जानकारी धोखे से हासिल कर पूरे पैसे साफ़ कर दिए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट