-
Advertisement
अग्निवीर वायु पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें कौन हैं एलिजिबल
IAF Recruitment : भारतीय वायु सेना (Indian Airforce) ने अग्निवीरवायु पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई, 2024 को रात 11:00 बजे तक है।
कौन कर है अप्लाई
केवल अविवाहित उम्मीदवार ही अग्निवीर भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। महिला उम्मीदवारों को अतिरिक्त रूप से चार साल की एंगेजमेंट अवधि के दौरान गर्भवती नहीं होने का वचन देना होगा।
अग्निवीरवायु पदों के लिए पात्रता मानदंड
किसी सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, इंस्ट्रुमेंटेशन टेक्नोलॉजी, सूचना प्रौद्योगिकी) में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स कुल 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए।
डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी में 50% अंक अनिवार्य हैं।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 550 का आवेदन शुल्क देना होगा, जिसमें जीएसटी (GST) भी शामिल होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन (Online) डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि के माध्यम से किया जा सकता है।
महत्वपूर्ण तिथियां
– आवेदन शुरू: 8 जुलाई, 2024
– अंतिम तिथि: 28 जुलाई, 2024, रात 11:00 बजे तक
नेशनल डेस्क